उपायुक्त राम निवास यादव ने जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की अपनी मुहिम तेज कर दी है। पूर्व में शिक्षा विभाग कि हुई बैठक के माध्यम से उपायुक्त ने यह संदेश सभी बीआरपी, सीआरपी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों को दे दिया है कि जिले कि सभी सरकारी विद्यालयों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन हर आवश्यक कदम उठाएगा।इसी कड़ी में आज प्रातः 07 बजे से ही उपायुक्त रामनिवास यादव ने बोरियो प्रखंड के अप्रोल पंचायत के गड़गम्मा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गड़गम्मा विद्यालय, पट लोहरा विद्यालय का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने उन स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यालयों में बच्चों की संख्या एवं उनकी उपस्थिति, शिक्षा व्यवस्था एवं वहां मूलभूत सुविधाओं की स्थिति जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से बातचीत की एवं उन्हें प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थित रहने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया। साथ ही शौचालय, पानी की व्यवस्था, साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए भी इससे जुड़े कई निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय में बंबू फेंसिंग करने का भी निर्देश दिया।इस बीच उन्होंने बच्चों से उनका हालचाल जाना एवं अध्ययन अध्यापन के विषय में पूछताछ भी की।इस क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने ग्रामीणों से बातचीत भी की साथ ही उन्होंने विद्यालयों का हाल उनसे भी जाना कई ग्रामीणों से बातचीत के क्रम में उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। उपायुक्त ने सभी ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह जिले के सभी सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएंगे। उन्होने कहा गांव का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रह सकेगा। इसके अलावे सरकार के द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ भी बच्चों को मिलेगा। इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध होकर कार्य करेगा उन्हें ग्रामीणों से कहा कि आप सभी अपने बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा उपायुक्त रामनिवास यादव ने स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उनसे अन्य समस्याएं भी जानी। गड़गमम्मा गांव में उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जल्द ही पानी एवं अन्य समस्याओं कभी निष्पादन सुनिश्चित कराया जाएगा।