12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

साहिबगंज – बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

जिले में गंगा नदी उफान पर है जिससे प्रत्येक दिन जलस्तर में वृद्धि हो रही है इसी के मद्देनजर आज बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशन में अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रौशन कुमार साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी उधवा, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट विशाल पांडे ने उधवा प्रखंड के दियारा क्षेत्रों का जायजा लिया। वहां पहुंच अधिकारियों ने ग्रामीणों की वास्तविक स्थिति के बारे में जाना और स्थिति का जायजा लेते हुए राहत और बचाव कार्य के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान वहां अधिकारियों ने ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील किया एवं गहरे पानी की तरफ न जाने का निर्देश दिया। इस क्रम में ग्रामीणों से बातचीत करते हुए अधिकारियों ने सभी को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव मदद एवं आवश्यक सुविधाएं बहाल करने का भरोसा दिलाया।अधिकारियों ने नदी किनारे तटीय क्षेत्रों में बसे ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है इससे आप सभी ग्रामीणों को और सतर्क रहने की आवश्यकता है आप सभी जितना संभव हो सके निचले क्षेत्रों क्षेत्रों से निकलकर ऊंचे स्थान पर चले जाए। जिससे किसी भी प्रकार की हानि न हो। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में व्यवस्थाओं को बेहतर रखने और बढ़ते जलस्तर पर निगरानी रखने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गया।

Most Popular

Recent Comments