12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - उपायुक्त राम निवास यादव ने सुनी ग्रामीणों को समस्या

साहिबगंज – उपायुक्त राम निवास यादव ने सुनी ग्रामीणों को समस्या

उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में आज पतना प्रखंड के तालझारी पंचायत में जनता दरबार का आयोजन किया गया।■उपायुक्त का संबोधन….कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मुसलाधार बारिश के मौसम में जनता दरबार में सम्मिलित हुए सभी ग्रामीणों को धन्यवाद उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का हर संभव प्रयास रहेगा कि आप सभी की समस्याओं का जल्द से जल्द निष्पादन किया जाए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीणों की मदद के लिए जिला प्रशासन सदैव तत्पर है सरकार द्वारा जितने भी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका शत प्रतिशत लाभ मिले एवं जनता की समस्याओं से रूबरू होने की दृष्टि से इस जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास अभिकरण डिजिटल सेवा, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, सामाजिक सुरक्षा आदि विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किए।कार्यक्रम के दौरान कई ग्रामीणों ने उपायुक्त श्री यादव से रूबरू होते हुए उन्हें अपनी समस्याएं बताई एवं इसके तत्काल निष्पादन का आग्रह किया। समस्याओं में अधिकतर राशन, सड़क पानी की पहुंच से संबंधित, आवास आदि की समस्याएं मुख्य रही जहां उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को इसका जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया। वही उपायुक्त ने पेंशन एवं आवास का लाभ दिलाने के लिए भी संबंधित पदाधिकारियों को उचित निर्देश दिया।■कितने आवेदन हुए जमा कितनों का हुआ निपटारा….आज के कार्यक्रम में कुल 337 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 219 आवेदनों का निष्पादन तत्काल उपायुक्त श्री यादव के निर्देशानुसार कर दिया गया। लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन कर ग्रामीणों को होने वाली समस्या का हल कर दिया जाएगा।इस बीच प्रधानमंत्री आवास योजना के 96 आवेदन जमा किये गए जबकि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 41 आवेदन, खाद्य आपूर्ति से संबंधित 21 आवेदन, मनरेगा जॉब कार्ड के लिए 19, हेल्थ चेकअप से संबंधित 119 एवं अन्य मामलों के आवेदन दिए गए यहां कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया एवं लंबित मामलों को तत्काल सुलझाने का निर्देश उपायुक्त श्री यादव द्वारा दिया गया।■गोद भराई एवं अन्नप्राशन का हुआ आयोजन… इस बीच कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा गोद भराई एवं अन्नप्राशन का कार्यक्रम भी रखा गया था। जहां गांव के मुखिया एवं प्रधान समेत पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों ने लाभुकों को योजना अंतर्गत लाभान्वित किया। साथ ही उपायुक्त रामनिवास यादव ने भी बच्चों को खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन किया। जबकि पोषण के मानकों को पूरा करने के उपलक्ष में मीनू साक्षी किसको पीयूष पंडित एवं राखी तूरो को पुरस्कृत भी किया गया।गोद भराई की रस्म हेतु दो लाभुक एवं अन्नप्राशन के लिए 3 लाभुकों का चयन किया गया था।इसके अलावा कार्यक्रम में भीमराव आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान की गई।

Most Popular

Recent Comments