37.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर: सेप्टिक टंकी साफ करने उतरे दो सगे भाइयों समेत छह की...

देवघर: सेप्टिक टंकी साफ करने उतरे दो सगे भाइयों समेत छह की हुई मौत

देवघर के देवीपुर में रविवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। प्राप्त खबर के अनुसार, सेप्टिक टंकी सफाई करने उतरे छह लोगों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि राजेश बर्णवाल के घर पर सेप्टिक टंकी सफाई के क्रम में यह घटना घटी। स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माणाधीन टंकी की सेंट्रिंग तोड़ने के क्रम में यह हादसा हुआ। इस बात की भी जानकारी मिली कि एक एक कर लोग टंकी में उतरे और वहीं बेहोश होते गए। आनन फानन में उन्हें देवघर सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान ब्रजेश चंद्र बर्णवाल, मिथिलेश बर्णवाल, गोविंद मांझी, बबलू मांझी, लालू मांझी समेत एक अन्य के तौर पर हुई है।घटना के बाद सदर अस्पताल में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त कमलेश्वर सिंह ने सदर अस्पताल पहुँचकर मामले का जायजा लिया। घटना स्थल पर कांग्रेस के जिलाध्य मुन्नम संजय, प्रो उदय प्रकाश, समेत भारी संख्या लोग उपस्थित थे। न्यूज़ सोर्स न्यूज़ मकरान्त देवघर

Most Popular

Recent Comments