एसबीएम (जी) फेज-2 के अन्तर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार खूँटी जिला में दिनांक 08.08.2020 से 15.08.2020 तक एक हफ्ते का अभियान गंदगी मुक्त भारत (जीएमबी) का आयोजन किया जा रहा है।इस अभियान के तहत आज दिनांक 13 अगस्त, 2020 को खूँटी जिला के सभी प्रखण्डों के विभिन्न पंचायत एवं ग्रामों में कक्षा 06-08 तक के बच्चों के लिए पेंन्टिंग प्रतियोगिता एवं कक्षा 09-12 तक के बच्चों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।ग्रामीण स्कूल के बच्चों ने इसमें सक्रिय भागीदारी निभाते हुए साफ-सफाई से संबंधित निबंध और पेन्टिंग प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। साथ ही बच्चों को गांवों की साफ-सफाई एवं स्वच्छता विषय पर जागरूक किया गया।