गुमला जिले के बिशुन पुर थाना क्षेत्र के पारसा पानी जंगल में गुरुवार की सुबह भाकपा माओवादी नक्सली एवं पुलिस के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में जहां पुलिस ने दो देशी कट्टा एवं दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया है, वही सभी नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। इस संबंध में थाना प्रभारी मोहन कुमार ने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हेसराज से ऊपर परसा पानी गांव से सटे जंगल में भाकपा माओवादी के हथियारबंद वर्दीधारी नक्सलियों का जमावड़ा लगा हुआ है।सूचना के सत्यापन के बाद बिशनपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में जिला बल एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स 158 बटालियन के सहयोग से पुलिस उक्त गांव में पहुंची जहां एक फुटबॉल मैदान के बगल के झाड़ी में नक्सली छुपे हुए थे। बताया जाता है कि नक्सलियों ने पुलिस को अपनी ओर बढ़ता देखकर गोलीबारी करना प्रारंभ कर दिया इधर जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी गोलियां चलाई गई इस बीच दोनों ओर से लगभग आधा घंटा तक फायरिंग होता रहा बताया जाता है कि पुलिस ने 50 राउंड गोलियां चलाएं और अंत में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाते हुए भाग निकले घटना के बाद पुलिस द्वारा चलाया गया सर्च अभियान में पुलिस ने दो देसी कट्टा और अन्य दैनिक उपयोग का सामान आदि बरामद किया पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।