खूंटी जिले के विभिन्न गांव/ पंचायतों/ आंगनबाड़ी केंद्रों में 01 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह चलाया जा रहा है। इस दौरान विशेष रूप से पोषण वाटिका के महत्व के सम्बंध में जानकारियां साझा की गई।
आज खूंटी प्रखण्ड कार्यालय में एक दिवसीय विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती कृष्णा टोप्पो द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में पोषण वाटिका से उत्पादित सब्जी का ही सेवन हर व्यक्ति को करना चाहिए। विशेषकर गर्भवती महिला और धात्री महिलाओं को इसे विशेष रूप से खाना चाहिए जिससे उनका पोषण स्तर सही रह सके तथा वे स्वस्थ और निरोग रह सकेंगे।
मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, योनिका शर्मा ने कहा कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य पोषण स्तर को सुधारना है। तथा रसायनिक खाद से उत्पादित सब्जी का प्रयोग नहीं करने की सलाह भी दी गयी।