18.09.2020 से 22.10.2020 तक मानव दिवस सृजन हेतु चलाया जाएगा अभियान……
◆ अयोग्य राशन कार्ड धारियों की छटनी कर सुयोग्य लाभुकों को लाभ दिया जाएगा ।।
समाहरणालय स्थित सभागार में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की गयी।
◆मनरेगा कार्यो की समीक्षा :
बैठक में बताया गया की प्रति पंचायत मानव दिवस सृजन करने पर समीक्षा एवं श्रम बजट के विरुद्ध मानव सृजन की समीक्षा की गई।
इस दौरान बताया गया कि दिनांक 18.09.2020 से 22.10. 2020 तक मानव दिवस सृजन हेतु अभियान चलाया जाएगा जिसमे जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य 607103 मानव दिवस की प्राप्ति पर चर्चा समीक्षा की गई एवं उपायुक्त द्वारा निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मनरेगा अंतर्गत प्रतीक ग्राम में पांच पांच योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई तथा एसटी एवं महिलाओं द्वारा सृजित मानव दिवस की समीक्षा एवं प्रगति पर चर्चा की गई।
◆झारखंड राज्य खाद्द सुरक्षा योजना की समीक्षा :
बैठक के दौरान बताया गया की झारखण्ड राज्य खाद्द सुरक्षा योजना अंतर्गत ज़िले में 44 हज़ार लोगों ने राशन वार्ड हेतु आवेदन किया है, जिसमें आहर्ता रखने वाले लाभुकों को योजनान्तर्गत खधान्न उपलब्ध कराया जाना है।
बैठक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को झारखण्ड राज्य आकस्मिक खधान्न कोष के तहत योजनान्तर्गत लाभान्वित किए गए लाभुकों की सूची दो दिनों के अंदर ज़िले को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान समीक्षा के क्रम में उपायुक्त चितरंजन कुमार द्वारा अयोग्य राशन कार्ड धारियों की छटनी,मृत व्यक्तियों/डुप्लीकेट आधार वाले लाभुक का नाम वलोपित करने एवं विगत 6 माह से राशन का उठा नहीं करने वाले कार्ड धारियों का सत्यापन कर कार्ड विलोपित करने का निर्देश दिया गया।
◆मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई की योजना की समीक्षा:
इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई की योजना बिरसा हरित ग्राम योजना, बिलावर पीतांबर जल समृद्धि योजना एवं वीर शहीदो तो हो खेल विकास योजना के क्रियान्वयन एवं पूर्णता की स्थिति पर समझा की बैठक में मनरेगा निर्गत पानी रोको पौधा रोको अभियान के साथ विभिन्न योजनाओं यथा मिश्रित वृक्षारोपण,टीसीबी, एफबी, मेड़बंदी, सोकपिट, डोभा, सिंचाई, नाला जीर्णोद्धार इत्यादि योजनाओं की क्रियान्वयन एवं पूर्णता की स्थिति की समीक्षा की गयी।
बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित कार्य एवं जल संरक्षण हेतु रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के अधिष्ठापन हेतु कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में पूर्व से लंबित आंगनवाडी भवनों प्रखंड बरहेट एवं पतना से पूर्णता एवं वित्तीय वर्ष 2020-21 मनरेगा एवं बाल विकास सामाजिक सुरक्षा विभाग अभिषारण से 150 आंगनवाड़ी केंद्रों निर्माण हेतु प्राप्त लक्ष्य की समीक्षा की गई।
बैठक में पूर्व से लंबित योजनाओं विशेष रुप से 2019-20 तक के पूर्णता का निर्देश दिया गया साथ ही पिछले 3 वर्षों से लंबित चली आ रही शून्य व्यय वाली योजनाओं की समीक्षा भी की गई।
इस दौरान मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019- 20 एवं 2020-21 में रिजेक्ट ट्रांसेक्शन को रिजनरेट कर पुनः एफटीओ सृजन करने की समीक्षा की गई।
वहीं पीएफएमएस से संबंधित लंबित खातों को सुधार पर फ्रीज करने की स्थिति पर चर्चा की गयी।
एवं सोशल ऑडिट यूनिट द्वारा दिये गए डिमांड के विरुद्ध कार्य आवंटन करने पर समीक्षा की गई।
◆प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा :
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के विषय मे बताया गया कि वित्तीय 2016-19 लंबित डिले 2382 आवासों की वर्तमान प्रगती पर चर्चा हुई, वित्तीय वर्ष 2019 20 अंतर्गत प्रथम क़िस्त एवं द्वितीय क़िस्त भुगतान एवं पूर्णता पर चर्चा की गई।वहीं वितीय वर्ष 2020-21 के पंजीकरण एवं जिओ टैग की समीक्षा की गई।
इस दौरान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवासीय योजना अंतर्गत लंबित प्रथम किस्त भुगतान पर चर्चा की गई एवं लंबित इंदिरा आवास की भी समीक्षा की गई।
◆कालाजार से बचाव हेतु छिड़काव:
बैठक में बताया गया की ज़िले में कालाजार से बचाव हेतु कालाजार से प्रभावित गांवों में छिड़काव किया जाना है। इस बाबत बताया गया की बरसात को देखते हुए कालाजार के मच्छर पैदा हो सकते हैं उन क्षेत्रों में कालाजार से बचाव हेतु छिड़काव किया जाएगा जिसने सभी प्रखंड को सहयोग करने की आवस्यकता है।
इसी संबंध में उपायुक्त श्री कुमार ने कालाजार के जिला कॉर्डिनेटर से कार्य योजना की जानकारी ली एवं उन्होंने निर्देश दिया कि लोगों को छिड़काव के प्रति जागरूक करें तथा अभियान में ग्राम प्रधान से सहयोग लें।