जिले में हुई भारी बारिश के कारण समीपवर्ती और निचले हिस्सों में बाढ़ का पानी जमा है जहां कई परिवार रह रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाकर खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी वस्तुएं वितरण कर रही है। टीम के सदस्य कई इलाकों में राहत वितरण कर रहे हैं।
आज इसी क्रम में बरहरवा प्रखण्ड के रूपासपुर तथा जामपुर पंचायत के मोहन पुर गांव में राहत सामग्री वितरित की गई।
इस दौरान, मुरही, चावल, बिस्किट, माचिस, चूड़ा, गुड़ सूखा राशन आदि खाद्य सामग्री और जरूरी सामानों का वितरण किया।
जिला प्रशासन तथा प्रखण्ड कर्मियों के सहयोग से जरूरतमंदों के बीच राहत कार्य जारी रहेगा।
त्रासदी में लोगों को राहत सामग्री मिले यह जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।