33.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - पल्स पोलियो अभियान में ज़िले ने किया 98.81% लक्ष्य हासिल

साहिबगंज – पल्स पोलियो अभियान में ज़िले ने किया 98.81% लक्ष्य हासिल

ज़िले को पोलियो मुक्त बनाने में अपना श्रेष्ठ योगदान देने के लिए आप सभी को धन्यवाद ….
ज़िले में पोलियो उन्मूलन हेतु दिनांक 20, 21, एवं 22 सितंबर को साहिबगंज ज़िले के हर प्रखण्ड में वृहत स्तर पर पल्स पलियो टीकाकरण अभियान चलाया गया था। जिसमें बूथ स्तर पर तथा घर घर जाकर शून्य से 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दवा सफलतापूर्वक पिलाई गई।
इस संदर्भ में उपायुक्त चितरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष साहिबगंज जिले में 0 से 5 वर्ष तक की आयु के 263763 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें 260627 बच्चों को दवा पिलाई गई तथा जिले में 98.81% लक्ष्य हासिल किया।
इस उपलक्ष में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बाल विकास पदाधिकारी, सहयोगी कर्मियों को धन्यवाद कि आप सभी ने कठोर परिश्रम एवं निष्ठा से अपने-अपने प्रखंड के सभी पर्यवेक्षकों एवं कर्मियों के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाते हुए लगभग शत प्रतिशत बूथ कवरेज करते हुए साहिबगंज जिले को पोलियो मुक्त जिला बनाने में अपना श्रेष्ठ योगदान दिया है।
जिला प्रशासन की ओर से आप सभी को एवं आपके सहयोगियों को इस अभियान को सफल बनाने एवं लक्ष्य को हासिल करने के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
साथ ही आशा है कि आप सभी कालाजार उन्मूलन में भी अपना शत प्रतिशत एवं सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे जिससे साहिबगंज जिला कालाजार मुक्त हो सकेगा।

Most Popular

Recent Comments