आज उपायुक्त चितरंजन कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनी।
इस दौरान लोगों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्यांए रखीं तथा उनकी सुनवाई हेतु गुहार लगाया।
उपायुक्त श्री कुमार ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए मामलों को संबंधित विभाग में आवस्यक कार्यवाई हेतु भेजा तथा संबंधित पदाधिकारियों को उन सभी मामलों पर कार्यवाई कर जल्द मामलों का निपटारा करने का दिशा निर्देश दिया।
आज जनता मिलन के माध्यम से उपायुक्त के समक्ष लगभग 25 आवेदन आये जिसमें त्वरित कार्यवाई करते हुए उन्होंने आवेदनों को संबंधित विभाग भेज दिया जहां उपायुक्त श्री कुमार ने पदाधिकारियों उनकी समस्याओं का तत्काल निदान करने का निर्देश दिया।
इसी क्रम में उपायुक्त चितरंजन कुमार ने वृद्ध जबड़ा पहाड़िया की विधवा पेंशन से संबंधित समस्या सुनी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तालझारी को उनकी समस्याओं का निदान करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
वहीं एक अन्य वृद्ध महिला की भी वृद्धा पेंशन की शिकायत सुनते हुए उन्हें पेंशन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया एवं उनसे आशीर्वाद लिया।
जनता दरबार के माध्यम से उपायुक्त चितरंजन कुमार ने साकारात्मक संदेश देते हुए मिलने वाले सभी आम जनों से कहा कि जिला प्रशासन आपकी सेवा एवं जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा।
जनता मिलन का आयोजन सप्ताह के हर मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाता है।
आज कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त के अलावा अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद भी उपस्थित थे।