विकास भवन सभागार में एसबीएम अकेडमी के द्वारा ज़िले के सभी प्रखण्डों के मास्टर ट्रेनर्स को ओडीएफ प्लस कोर्स का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।
इस ऑनलाइन कोर्स का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता ग्राहियों एवं जल सहिया को ग्राम के स्वच्छता की पूरी जानकारी देना है, एवं उनमे स्वच्छता के प्रति एक जागरूकता फ़ैलाना है ताकी ग्रामीण जागरूक हो सकें और अपने गांव को सुंदर तथा स्वच्छ बना सकें। यह ओडीएफ कोर्स पूरी तरह मोबाइल बेस्ड कोर्स है।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि टॉल फ़्री नंबर पर स्वच्छता ग्राही आसानी से यह कोर्स कर सकतें हैं।
प्रशिक्षण में सभी मास्टर ट्रेनर्स को ओडीएफ प्लस कोर्स अंतर्गत ओडीएफ प्लस के विज़न एवं इसकी यात्रा, वेस्ट मैनेजमेंट, तरल एवं ठोस कचड़ा प्रबंधन, टेक्नोलॉजी बेस्ड ओडीएफ प्लस जैसे शौचालय के मेन्टेनेन्स आदि के विषय में बताया गया।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर के प्रश्नों का उत्तर दिया गया एवं यह मास्टर ट्रेनर स्वच्छता ग्राहियों को इस कोर्स के विषय मे समझने में मदद करेंगे एवं स्वच्छता ग्राही को कोर्स में सफल होने के पश्चात सर्टीफ़िकेट भी दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान कोर्स के पाठ्यक्रम पर चर्चा हुई। एवं कोर्स से संबंधित ट्रेनर के संदेह को दूर किया गया।