12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - 1 से 3 नवम्बर तक ज़िले में पल्स पोलियो अभियान

साहिबगंज – 1 से 3 नवम्बर तक ज़िले में पल्स पोलियो अभियान

समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में विभिन्न प्रखण्ड के एमओआईसी तथा डॉक्टर्स के साथ ज़िले में पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि ज़िले में पोलियो उन्मूलन हेतु आगामी 1 नवम्बर 2020 से 3 नवम्बर 2020 तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा।
ज्ञात हो कि पूर्व में दिनांक 20, 21, एवं 22 सितंबर को साहिबगंज ज़िले के हर प्रखण्ड में वृहत स्तर पर पल्स पलियो टीकाकरण अभियान चलाया गया था। जिसमें बूथ स्तर पर तथा घर घर जाकर शून्य से 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दवा सफलतापूर्वक पिलाई गई थी।
पूर्व के अभियान में 260627 बच्चों को दवा पिलाई गई थीं तथा जिले में 98.81% लक्ष्य हासिल किया था।
बैठक में बताया गया कि पोलियो उन्मूलन की दिशा में पुनः साहिबगंज तथा पाकुड़ ज़िले में 1 से 3 नवम्बर तक 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की ख़ुराक़ पिलाई जाएगी ताकि ज़िले से पोलियो को पूर्ण रूप से समाप्त किया जा सके।
इस दौरान बताया गया कि 1 नवम्बर को बूथ एक्टिविटी की जाएगी एवं 2 तथा 3 नवम्बर को घर घर जा कर कर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि 0 से 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
बैठक में पूर्व में पल्स पोलियो अभियान के दौरान जो खामियां आयीं थी उन्हें ख़त्म करने पर चर्चा की गयी।
इस दौरान बताया गया कि पिछले पोलियो उन्मूलन अभियान में जिले ने इम्प्रूव किया है एवं उसे और भी बढ़ाये जाने की आवस्यकता है।
बैठक में सभी एमओआईसी से बूथ एक्टिविटी बढ़ाने पर चर्चा की गई।
इस दौरान कोरोना संक्रमण के दौरान कर्मियों के कार्य प्रणाली तथा राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन पर चर्चा की गई।
बैठक में सुपरवाइजर की सही मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया। एवं बूथ के निर्माण स्थान का ध्यान रखने का भी निर्देश दिया गया।

Most Popular

Recent Comments