उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि ज़िले में पारा मेडिकल कर्मियों की बहाली की जानी है। इस दौरान बताया गया कि पारा मेडिकल कर्मियों में एएनएम, जीएनएम, पीओ, लैब टेक्नीशियन एसटीएस, एसएलपीएस, बीडीएम, आयुष फार्मासिस्ट आदि पदों के लिए बहाली की प्रक्रिया की जानी है।
इसी संदर्भ में उपायुक्त एवं समिति के सदस्यों द्वारा कर्मियों को बहाल करने हेतु परीक्षा लेने पर सहमति बनी जिसमें उपायुक्त द्वारा कहा गया कि यह परीक्षा ओपन होगी जिसमें टेक्निकल कर्मियों की बहाली करते समय उनका स्किल टेस्ट लिया जाएगा तथा लिखित परीक्षा भी ली जाएगी।
बैठक के दौरान समिति के सदस्यों द्वारा परीक्षा में आवश्यकता अनुसार लिखित एवं स्किल टेस्ट लेने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव ने परीक्षा में ट्रांसपेरेंसी बनाए रखने का निर्देश दिया तथा सर्वसम्मति से कर्मियों की बहाली के लिए लिखित परीक्षा लेने की तिथि 10 नवंबर घोषित की गई एवं परीक्षा केंद्र संध्या इंटर कॉलेज रखने का निर्णय लिया गया।