उपायुक्त राम निवास यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस वर्ष दुर्गा पूजा दिनांक 17.10.2020 से 25.10.2020 तक मनाया जाना है तथा प्रतिमा का विसर्जन दिनांक 26.10.2020 को होना संभावित है।
उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस महामारी अभी तक समाप्त नहीं हुआ है अतः राज्य सरकार के द्वारा कोविड-19 के संदर्भ में विशेष गाइड लाइन ज़ारी किए गए हैं। जिसका अनुपालन करते हुए ज़िले में दुर्गा पूजा व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना है।
ऐसे में सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, टि्वटर, पर विशेष निगरानी रखने हेतु पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से प्रचारित प्रसारित होने वाली तस्वीरों, संवादों या भ्रामक ख़बरों के कारण अक्सर विवाद उत्पन्न हो जाया करता है। अतः इस बिंदु पर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह सोशल मीडिया पर फ़ैलने वाले किसी भी अफवाह का तुरंत खंडन सुनिश्चित करें।
उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि ऐसे किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना प्राप्त होने पर एडमिन के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।