रामगढ़: मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री कीर्ति श्री जी के निर्देश पर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध भ्रूण जांच के संबंध में प्रशासनिक, पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जांच अभियान चलाया गया।
जांच अभियान के दौरान पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत रामगढ़ जिला अंतर्गत भुरकुंडा, कुजू, पतरातू, भरेचनगर एवं रामगढ़ क्षेत्र में आने वाले अस्पतालों/ नर्सिंग होम में अधिकारियों के द्वारा अवैध रूप से भ्रूण जांच के संबंध में जांच की गई।
इस दौरान कुल 5 अस्पतालों/नर्सिंग होम में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत जारी दिशा-निर्देशों की अवमानना पाई गई। जिसके बाद सभी 5 अस्पताल/ नर्सिंग होम को आगे की जांच एवं कार्रवाई हेतु बंद कर दिया गया है।