रामगढ़: मंगलवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला शिक्षा स्थापना समिति के तहत जिला अंतर्गत सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के औपबंधिक मास्टर वरीयता सूची के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सुशील कुमार के द्वारा वर्ष 2020 के लिए जिले के सभी सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए तैयार की गई औपबंधिक मास्टर वरीयता सूची की जानकारी उपायुक्त श्री संदीप सिंह को दी गई।
इस संबंध में उपायुक्त द्वारा बैठक में मौजूद जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्यों के साथ गहन चर्चा की गई, जिसके उपरांत तैयार की गई मास्टर औपबंधिक वरीयता सूची को समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।