20.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - जिला स्थापना समिति की बैठक

साहिबगंज – जिला स्थापना समिति की बैठक

आज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में ज़िला स्थापना समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने शिक्षकों की वरीयता सूची के अनुमोदन पर चर्चा की तथा उन्होंने ज़िला शिक्षा पदाधिकारी को वरीयता सूची की पुनः जांच करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बैठक में निर्देश दिया कि वरीय शिक्षकों को किस आधार पर वरीयता सूची में डाला गया है एवं वह किस विद्यालय में हैं तथा शिक्षकों की वरीयता का क्या मानक रखा गया है इससे संबंधित सभी प्रतिवेदन एवं पत्र उपलब्ध कराएं । उन्होंने कहा इसके जांच उपरांत ही वरीयता सूची का अनुमोदन किया जाएगा।
इसी संबंध में उपायुक्त श्री यादव ने कहा जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड बाद शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराएंगे जिसमें उनकी सारी विवरणी भी उपलब्ध रहेगी।
जिला स्थापना समिति की बैठक में शिक्षकों के दूसरे विद्यालयों में ट्रांसफर पोस्टिंग हेतु की गई अनुशंसा पर चर्चा एवं विमर्श किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वह आवेदक शिक्षक जिन्होंने ट्रांसफर पोस्टिंग हेतु आवेदन दिया है वह किस विद्यालय से संबंध रखते हैं तथा किस विद्यालय में पोस्टिंग कराना चाहते हैं इनका विवरण प्रस्तूत किया जाए।
साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि ट्रांसफर पोस्टिंग हेतु दिए गए विद्यालयों के में शिक्षकों की रिक्तियां हैं या नहीं है इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए।

Most Popular

Recent Comments