16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - विकास कार्यों के सफ़ल क्रियान्वयन हेतु हुई समीक्षा बैठक सम्पन्न

साहिबगंज – विकास कार्यों के सफ़ल क्रियान्वयन हेतु हुई समीक्षा बैठक सम्पन्न

आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में आकांक्षी योजना, आबद्ध निधि, अनाबद्ध निधि, पर्यटन, एमपीलैड, एमएलए लैड मद की सामीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त ने आबद्ध मद से पंचायती राज की योजनाओं की परखण्डवार समीक्षा करते हुए संबंधित योजनाओ की जानकारी ली एवं प्रखण्ड में वर्तमान में क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने योजनाओं में हुए ख़र्च की समीक्षा की तथा लंबित भुगतान की जानकारी ली।
उपायुक्त ने सभी बीपीओ से उनके प्रखण्ड में ली गयी योजनाओं की जानकारी ली तथा पूर्ण होने वाले योजनाओं का अविलंब भुगतान का निर्देश दिया। एवं बचे हुए योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में 15वें वित्त आयोग से मिली अनुदान राशि से ग्राम पंचायत स्तर पर सोक पिट का निर्माण, रेन वाटर हार्ववेस्टिंग सिस्टम का निर्माण, एवं नारे का कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
इस क्रम में बताया गया कि साहिबगंज सदर में 112 योजनाए प्रगति पर है, बरहरवा में 158 योजनाएं पूर्ण हैं, तालझारी में 44 योजनाएं प्रगति पर है, बरहेट में 54 प्रगति पर है।
इसी क्रम में आबद्ध मद से पंचायत समिति द्वारा ली गयी योजनाओं की जानकारी ली।
उपायुक्त श्री यादव ने बैठक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया की पंचायत समिति की प्रखण्ड स्तर पर बैठक कर योजनाएं लें एवं तत्काल कार्य शुरू करें।
बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव ने अनाबद्ध योजनाओ की समीक्षा करते हुए ली गयी योजनाओं की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने अनाबद्ध मद में पूर्ण योजनाओं की परखण्डवार समीक्षा की एवं लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
इस दैरान उपायुक्त ने सभी बीडीओ को प्रखण्ड स्तरीय खेल के मैदान के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया।
बैठक में आदिवासी विकास योजना की समीक्षा की गयी।
★मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा..
बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव ने सभी प्रखण्ड से बारी बारी प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए पूर्व में फेज-1 के लिए मिले लक्ष्य के विरुद्ध हुए कार्यों की जानकारी प्राप्त की जिसमे लंबित आवासों की समीक्षा करते हुए उन्होंने फेज -1 में कार्यों की प्रगति देने का निर्देश दिया।
फेज-2 के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से लंबित आवासों लंबित रहने का कारण पूछा एवं उनका नए सिरे से लक्ष्य निर्धारित किया।
इस क्रम में उपायुक्त ने सभी सभी कॉर्डिनेटर को स्थल निरीक्षण करने एवं आवास निर्माण की निगरानी करने का निर्देश दिया।
वहीं वतीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवासों के निबंधन की जानकारी भी ली गयी।
इस दौरान मनरेगा, पीएमएवाईजी, बिरसा आवास योजना,भीमराव अंबेडकर आवास योजना, बिरसा आवास योजना, आवास प्लस एवं अन्य विकास योजनाओं की सामीक्षा भी की गयी।
उपायुक्त ने मनरेगा के तहत प्रखंडवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों से संबंधित प्रखंड में मजदूरों की संख्या वर्तमान में कार्यरत मजदूरों की संख्या आदि की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बारी बारी प्रति प्रखण्ड अधिक से अधिक मज़दूरों को मनरेगा के तहत काम पर लगाने एवं योजना पूर्ण होने के पश्चात डिमांड जेनरेट करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को पूर्ण हो चुकी योजनाओं को ससमय पोर्टल पर अपलोड करने योजनाओं की स्थिति का स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उन्होंने डोभा खुदाई, फील्ड बंड,टीसीबी से संबंधित ली गयी योजनाओं की सामीक्षा करते हुए बारी बारी से सभी प्रखण्ड से प्राप्त लक्ष्य, ली गयी योजनाएं एवं लक्ष्य की प्राप्ति की जानकारी ली तथा लंबित योजनाओं को तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया एवं कहा कि यह योजनाएं ग्राम विकास में सहायक है अतः योजनाओं से संबंधित ग्राम सभा का आयोजन कर योजना के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जाए तथा लार्ज स्केल पर योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए तथा इसकी स्थिति को ससमय पोर्टल पर अपलोड किया जाए।
इस दौरान उपायुक्त ने विगत 3 वर्षों से लंबित पड़ी योजनाओं की समीक्षा की सामीक्षा की एवं उनके अपूर्ण होने का कारण जाना एवं आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उन्होने जेएसएलपीएस की की सामीक्षा करते हुए उनके द्वारा क्रियान्वित होने वाली योजनाओं की जानकारी भी ली।
इस दौरान उन्होंने योजना में धीमी गति से काम होने पर कार्य को गति देने एवं ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।

Most Popular

Recent Comments