13.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह...

रामगढ़ – मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

रामगढ़: शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप सिंह ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जिला अंतर्गत विभिन्न राजनीतिक दलों प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ मोहम्मद आबिद हुसैन के द्वारा जनप्रतिनिधियों को बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 16 नवंबर 2020 से शुरू होगा जो कि 15 दिसंबर 2020 तक चलेगा। इस दौरान कोई भी मतदाता जो 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं। वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु आवेदन दे सकते हैं। इसके साथ ही जो मतदाता मतदाता सूची से अपना नाम हटाना चाहते हैं वे भी इसके लिए आवेदन दे सकते हैं। जिन मतदाताओं की मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि है वे भी संबंधित प्रपत्र भरकर सुधार हेतु आवेदन दे सकते हैं।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को उनके उनके क्षेत्रों में कार्यरत बूथ लेवल एजेंट की सूची जिला निर्वाचन विभाग को उपलब्ध कराने की अपील की ताकि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का संचालन और भी अच्छे तरीके से किया जा सके।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपने स्तर से भी लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु अपील करने की बात कही।
बैठक के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments