विश्व शौचालय दिवस 19 नवंबर को लेकर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन एवं उप विकास आयुक्त, खूंटी श्री अरुण कुमार सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में आज स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), खूँटी अन्तर्गत खूँटी जिला के अड़की, कर्रा, खूँटी एवं मुरहू, तोरपा व रनिया प्रखण्डों में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जूम एप्प के माध्यम से किया गया।
इस दौरान सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम विश्व शौचालय दिवस जागरूकता अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया गया। कार्यशाला में प्रखण्ड स्तरीय विभिन्न विभागों के कर्मियों को शामिल किया गया। कार्यशाला में उन्हें विश्व शौचालय दिवस जागरूकता अभियान के तहत दिनांक 12 नवंबर से 19 नवंबर तक दैनिक रूप से की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यशाला के दौरान मुखिया, जलसहिया, स्वच्छाग्रही एवं स्वयं सेवकों व अन्य को निदेश दिया गया कि सभी अपने-अपने गांवों के ग्रामीणों को उक्त कार्यक्रम के संबंध में जागरूक करें। साथ ही ग्रामीणों को शौचालय का रख-रखाव एवं उपयोग के लिए पे्ररित करें। मुखिया, जलसहिया, स्वच्छाग्रही एवं स्वयं सेवकों व अन्य से उक्त साप्ताहिक कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।।