16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - उपायुक्त राम निवास यादव ने वरिष्ठ नागरिकों को भेंट किए...

साहिबगंज – उपायुक्त राम निवास यादव ने वरिष्ठ नागरिकों को भेंट किए नए वस्त्र

धन-धान्य समृद्धि सूचक, सुख-शांति का प्रतीक दीपोत्सव के पावन पर्व के अवसर पर पूरा ज़िला पूरा देश खुशियां मना रहा है। आज इसी मौक़े पर उपायुक्त राम निवास यादव एवं ज़िला वन पदाधिकारी स्टेडियम रोड स्थित वृद्धाआश्रम (स्नेह केंद्र) गए एवं वहां बुज़ुर्गों से मिलते हुए उनका आशीर्वचन लिया।
उपायुक्त राम निवास यादव ने केंद्र में बुज़ुर्गों से मिलकर उन्हें नए वस्त्र भेंट की उपहार स्वरूप मिठाईयां दी।
उपायुक्त ने उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनसे बातचीत की तथा केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं का जायज़ा लिया।
उपायुक्त का घर से किसी कारणवस या अन्य परिस्थितियों से दूर रह रहे वृद्ध लोगों के बीच जाना एवं उनसे मिलना हमें संदेश देता है की हमारे समाज मे ढ़ेरों ऐसे ज़रूरतमंद लोग हैं जिन्हें हमारे और आपके स्नेह की ज़रूरत है। आईए मिल कर इस दिवाली किसी कारण परिवार से दूर रहने वाले लोग या वैसे लोग जिनका कोई नहीं है या फ़िर पढ़ाई को बाहर रहने वाले छात्रों से मिल कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दें।
उपायुक्त राम निवास यादव ने समस्त जिलेवासियों को दीपावली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि यह दीपावली आपके जीवन में सुख समृद्धि के साथ नया प्रकाश लेकर आए एवं और नए आशा का संचार करे साथ उन्होंने ज़िलेवासियों से अपील करते हुए कहा सभी ज़िलेवासियों से निवेदन है की आप मिट्टी के दीये जलाएं और सिर्फ़ ग्रीन पटाख़ों का प्रयोग करें ताकि हमारे कुम्हार भाई को आर्थिक लाभ मिले और प्रदूषण पर भी नियंत्रण हो सके।
यह दिवाली आपके समस्त परिवार के जीवन को प्रसन्नता और सुखद स्वास्थ्य प्रदान करे शुभ दीपावली।

Most Popular

Recent Comments