आज संविधान दिवस के अवसर पर उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशन में समाहरणालय सभागार में वरीय पदाधिकारियों, कार्यालय के अधिकारियों व कर्मियों ने संविधान द्वारा दिए अधिकारों व दायित्वों का ईमानदारी से अनुपालन करने एवं संविधान में निहित मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त समेत ज़िले के वरिये पदाधिकारियों ने संविधान का प्रारूप तैयार करने वाले बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
◆उपायुक्त द्वारा दियाला गया शपथ..
उपायुक्त राम निवास यादव की अद्यक्षता में समाहरणालय में पदस्थापित पदाधिकारी/अधिकारी एवं कर्मियों को संविधान के प्रति भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को न्याय, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा, उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करनेवाली बंधुता बढाने के लिए, दृढ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर, 1949 ई0 को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ दिलाई गई।