रामगढ़: शुक्रवार की शाम रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रह रहे बेघर लोगों हेतु ” बेघर को खोजो, आश्रय गृह भेजो” मुहिम की शुरुआत कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद रामगढ़ श्री सुरेश यादव के नेतृत्व में की गई l
इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी के साथ नगर अभियान प्रबंधक, नगर प्रबंधक एवं कनिय अभियंता भी उपस्थिति रहे l इस मुहिम की शुरुआत बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए की गई है l कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण क्रम में ऐसे व्यक्ति जिनके पास रहने हेतु कोई व्यवस्था नहीं है को चिन्हित करते हुए उन्हें आश्रय गृह की जानकारी दी गयी। इसके साथ ही उन्हें आश्रय गृह में पहुंचाने का कार्य किया गया l
इसी क्रम में कुल 5 बेघरों को आश्रय गृह पहुंचाया गया l बेघरों को आश्रय गृह पहुंचाने के क्रम में आश्रय गृह का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के क्रम में आश्रय गृह में प्रतिनियुक्त कर्मीयों को आश्रय गृह का संचालन सुचारु रुप से करने का निर्देश दिया गया l