आज समाहरणालय स्थित सभगार में उपायुक्त राम निवास यादव द्वारा कृषि, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य, एवं गव्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई।
बताया गया कि पतना में 535 किसानों को, पंचकठिया में 220 किसानों को गेंहू का बीज़ क्रय किया गया है।
एवं उधवा में बीज़ के वितरण का लक्ष्य पूर्ण लर लिया गया है।
बैठक में उपायुक्त द्वारा सहकारिता विभाग की समीक्षा की गयी।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रखण्ड में लैम्प्स द्वारा 50 प्रतिशत अनुदादित दर पर गेहूं बीच के क्रय की जानकारी ली ।
बैठक में उद्यान विभाग के कार्यों की समीक्षा कि गयी जिसमें मीठी क्रांति योजना के अंतर्गत 11 किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए सामग्रियां दी जाने पर चर्चा हुई।
इस दौरान उपायुक्त ने बागवानी मिशन कि जानकारी ली पूर्व के वर्षों में हुई प्रगति कि समीक्षा की एवं संबंधित पदाधिकारी को प्रखंडो में योजना की जानकारी के लिए पंपसेट लगाने का निर्देश दिया।
बैठक में भूमि संरक्षण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने वतरित हुए पम्प सेट की जानकारी ली।
बैठक में उपायुक्त द्वारा धान अधिप्राप्ति हेतु 10000 किसानो का निबंधन के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान पशुपालन विभाग की समीक्षा की गयी। जिसमें उन्होंने प्राकृतिक गर्भाधान हुए पशुओं की जानकारी ली एवं डॉक्टर्स को निर्देश दिया कि वह प्राकृतिक गर्भाधान की संख्या बढ़ायें एवं पशुपालकों को इसका लाभ दें।