समाहरणालय स्थित सभगार में उपायुक्त राम निवास यादव कि अद्यक्षता में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं 15 वें वित्त आयोग की योजनाओं कि समीक्षा बैठक आयोजित कि गयी।
◆प्रधनमंत्री आवास योजना की समीक्षा…
बैठक में उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रखण्डवार आवास निर्माण हेतु निबंधन तथा स्वीकृति कि समीक्षा की जिसमें उन्होंने अनुसूचित जाति/जनजाति, माइनॉरिटी, एवं अन्य के लिए मिले सभी प्रखंडो को लक्ष्य एवं लक्ष्य के विरुद्ध हुई प्रगति की जानकारी ली। एवं सभी को वर्गीकृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने प्रखंडवार लंबित आवासों के निबंधन कार्य को निहित समय में पूर्ण करने का भी निर्देश दिया।
इस संबंध में बताया गया कि बरहरवा प्रखण्ड में अनुसूचित जाति के 169 लाभुकों अनुसूचित जनजाति के 141 लाभुकों को आवास स्वीकृति दी गयी है।
बोरियो प्रखण्ड से 1144 लाभुकों का निबंधन किया गया है।
वहीं मंडरो प्रखंड से 586 लाभुको को आवास स्वीकृत किया गया है।
बैठक में उपायुक्त ने प्रखंडवार स्वीकृत हुए आवास के कार्य प्रगति की समीक्षा की जिमसें उन्होंने लाभुको को मिलने वाले किस्तों की जानकारी ली तथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सभी निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
◆मनरेगा के तहत योजनाओ की समीक्षा….
बैठक में उपायुक्त द्वारा मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं कि समीक्षा की गयी।
बैठक में पीडी जनरेशन की समीक्षा करते हुए बताया गया कि बोरियो प्रखण्ड ने नवम्बर माह तक पीडी जनरेशन के पूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति की है।
वहीं राजमहल प्रखण्ड,बरहेट प्रखण्ड,एवं पतना को अधिक योजना लेने एवं विस्तार करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मानव दिवस सृजन, रेनवाटर हार्वेस्टिंग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आंगनबाड़ी, प्रखण्ड कार्यालयों, सीएचसी, एवं विद्यालयों में इन योजनाओं को लागू करने का निर्देश दिया।
इस दौरान बरहेट, साहिबगंज तथा पतना प्रखण्ड को मानव दिवस सृजन को बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान दीदीबाड़ी योजना की समीक्षा करते हुए परखण्डवार दीदीबाड़ी योजना की अद्दतन स्थिति, प्रगति एवं लंबित योजना की जानकारी ली एवं सभी प्रखण्डों को योजनांतर्गत प्रगति करने का निर्देश दिया गया।
◆15वें वित्त आयोग की समीक्षा…
बैठक में प्रखंडवार ग्राम पंचायत स्तर पर आबद्ध मद द्वारा संचालित योजना की समीक्षा की गयी एवं पंचायतों के विकास हेतु ली गयी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई।
इस दौरान उपायुक्त ने योजना के लिए पंचायतों को दी गयी राषि एवं मैपिंग की जानकारी ली।
ज्ञात हो आबद्ध मद से 10 फ़ीसदी फण्ड का उपयोग पुराने कुओं एवं तालाब का भी जीर्णोद्धार कराया जाएगा। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं सोखता का भी निर्माण होगा। स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए चौक चौराहों पर उक्त मद से कूड़ेदान की व्यवस्था भी की जा सकती है।
इसके अलावे बैठक में अनाबद्ध मद से संचालित योजनाओं की समीक्षा भी की गयी।