लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर शहर के पटेल चौक पर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर उपायुक्त राम निवास यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज पंकज कुमार साव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी मिथलेश कुमार झा, समाज सेवी सिद्धेश्वर मंडल ने पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनका स्मरण किया।
मोके पर शहर के पटेल चौक में समाजसेवी सिद्धेश्वर मंडल के सौजन्य से गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त राम निवास यादव एवं ज़िले के वरिये पदाधिकारियों ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया।
इस कार्यक्रम के द्वारा यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि समाज के असहाय, ग़रीब, जरुरतमंद लोगों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए समाजसेवी संगठन या व्यक्तिगत रूप से समाज के लोग आगे आए एवं जरुरतमंदों की मदद अवश्य करें।