18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - गुटखा पान मसाला और तंबाकू उत्पादों की बिक्री रोकने हेतु...

साहिबगंज – गुटखा पान मसाला और तंबाकू उत्पादों की बिक्री रोकने हेतु ज़िला टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित

आज समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में गुटखा पान मसाला और तंबाकू उत्पादों की बिक्री रोकने हेतु ज़िला टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में तम्बाकू नियंत्रण से संबंधित जानकारी दी गई जिसमें में बताया गया कि साहिबगंज जिले से 250 विद्यालयों को चिन्हित किया गया है जहां पूर्ण तम्बाकू प्रतिबंधित ज़ोन बनाया जाएगा एवं युवाओं को तम्बाकू का सेवन न करने एवं उनसे होने वाले हानिकारक प्रभाव के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इसके अलावे जिले के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी कार्यालयों को पूर्ण रूप से तम्बाकू मुक्त ज़ोन बनाने पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान तम्बाकू नियंत्रण की आवश्यकता क्यों है की जानकारी देते हुए बताया की तम्बाकू सेवन से कैंसर जैसे रोग वृहत पैमाने पर हो रहें हैं, जिससे देश और राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को बड़े स्तर पर प्रभावित करतें हैं। वहीं तम्बाकू से प्रदूषण, अन्य समस्याएं भी जीवन को प्रभवित कर रहीं हैं।
बैठक तम्बाकू नियंत्रण करने के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई। जिसमें विद्यालयों को तम्बाकू मुक्त करने एवं वहां तंबाकू केदुष्प्राभव पर कार्यक्रम करने, बिना अनुज्ञप्ति तम्बाकू रखना बैन करने, तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव, नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना, आदि पर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान तम्बाकू नियंत्रण करने के लिए ज़िले एवं राज्य स्तर पर किए जा विभिन्न कार्य एवं उपाय बताए गए तथा कोटपा कानून,जेजे एक्ट आदि की विस्तृत जानकारी भी दी गयी।
बैठक में पान मसाला एवं तम्बाकू बेचने या सार्वजनिक जगहों पर तम्बाकू सेवन करने पर कानूनी कार्रवाई तथा फाइन आदि के विषयों के बारे में बताया गया।
◆तम्बाकू बिक्री रोकने एवं सेवन न करने के प्रति जागरूकता :-
बैठक के दौरान तम्बाकू बिक्री रोकने के लिए विभिन्न स्तर पर लोगों और बच्चों को जागरूक करने पर चर्चा एवं विमर्श हुई जिसमें मुख्य रूप से स्थानीय हाट, बाज़ारों एवं चौक चौराहे पर होर्डिंग का अधिष्ठापन, बाज़ार में एलईडी स्क्रीन पर जागरूकता वीडियो दिखाने, नुक्कड़ नाटक का संचालन करने, की बात कही गई एवं राज्य की सीमा पर चेक पोस्ट बना कर औचक छापेमारी हो तथा प्रतिबंधित सामग्रियों के प्रति कार्यवाई हो।
एक टीम गठित हो जो प्रतिबंधित पान मसला के प्रयोग एवं बिक्री पर लगातार छापेमारी कर सुसंगत धाराओं के तहत करवाई हो।
चेक पोस्ट के साथ राज्य के अन्य एंट्री पॉइंट पर प्रतिबंधित पान मसला या तम्बाकू पदार्थ की राज्य में आवागमन को प्रतिबंधित किया जाए।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने तम्बाकू एवं पान मसाला ब्राण्ड पर लगे प्रतिबंध के प्रभावी अनुपालन हेतु उपलब्ध चेक पोस्ट की समीक्षा करते हुए चिन्हित एंट्री पॉइंट पर छापेमारी किये जाने पर विमर्श किया।
बैठक के दौरान उन्होंने कहा साहिबगंज ज़िले को भी तम्बाकू मुक्त जिला बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा जिसमे तम्बाकू सेवन न करने न खरीदने के लिए होर्डिंग लगाया जाएगा साथ ही पुलिस विभाग से समन्यवय स्थापित कर तम्बाकू बिक्री रोकने के लिए छापेमारी की जाएगी।

Most Popular

Recent Comments