रामगढ़: शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में अलग-अलग विभागों द्वारा राजस्व संग्रहण के प्रति किए जा रहे कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सबसे पूर्व उपायुक्त ने वाणिज्य कर, उत्पाद, निबंधन, खनन, वन प्रमंडल, भू राजस्व सहित अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने नगर परिषद रामगढ़ के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य को जिला अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में सरकारी दुकानों के संचालन के संबंध में कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने कोई भी व्यक्ति जो कि किसी भी सरकारी दुकान को 11 महीने से अधिक की अवधि के लिए भाड़े पर लेता है का अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त में खनन सहित अन्य विभागों को उनके यहां राजस्व से संबंधित बकाया राशि की नियमित अंतराल पर समीक्षा करने का निर्देश दिया एवं उसके वसूली हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्रों में नियमित अंतराल पर राजस्व कैंप का आयोजन किया जाए। इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को आम जनता के लिए राजस्व सुविधाओं को और सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में पड़ने वाले धान अधिप्राप्ति केंद्रों का नियमित अंतराल पर निरीक्षण करने एवं वहां हो रहे कार्यों का जायजा लेने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को प्रत्येक अंचल कार्यालय में धान अधिप्राप्ति हेतु पंजीकरण के लिए एक अलग काउंटर तैयार करने का निर्देश दिया, ताकि कोई भी किसान वहां पहुंचकर आसानी से अपना पंजीकरण करा सकें।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को बढ़ती ठंड के मौसम को देखते हुए अलाव की व्यवस्था करने एवं जनप्रतिनिधियों एवं लोगों के साथ समन्वय कर कंबल वितरण कराने का आदेश दिया।
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, राजस्व संग्रहण विभागों के अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थी।