उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन ने आज समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर श्रम रथ को रवाना किया।
यह रथ जिले के विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर ग्रामीणों को श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत असंगठित श्रमिकों के हित में संचालित विविध कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराया। साथ ही उन श्रमिकों को असंगठित कर्मकार बीमा योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, बच्चों के लिए मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना, कौशल उन्नयन योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के जागरुक करेगा।