12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - सभी अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र का वर्ष 2021 के लिए वार्षिक...

साहिबगंज – सभी अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र का वर्ष 2021 के लिए वार्षिक भौतिक सत्यापन

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी साहिबगंज द्वारा जानकरी दी गई है कि जिला अंतर्गत सभी अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र का वर्ष 2021 के लिए वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जाना है।
अतः उन्होंने कहा जिला अंतर्गत सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारी को निर्देश दिया गया है कि अनुज्ञप्ति बुक तथा शस्त्र के साथ अपने निकटवर्ती पुलिस थाना में निर्धारित तिथि को प्रस्तुत होकर शस्त्र का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे । किसी कारणवश अनुज्ञप्ति धारी 28.12.2020(सोमवार) को शस्त्र का भौतिक सत्यापन नहीं करा पाते हैं तो दिनांक 30.12.2020(बुधवार) को निश्चित रूप से उपस्थित होकर शस्त्र का सत्यापन कराएंगे ।
★यहां तथा इनके द्वारा करा सकतें हैं शस्त्र सत्यापन :
●साहिबगंज नगर थाना अंतर्गत 28 एवं 30 दिसंबर 2020 को नगर थाना परिसर साहिबगंज में कार्यपालक दंडाधिकारी साहिबगंज श्री संजय कुमार से करा सकते हैं ।
● जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत 28 एवं 30 दिसंबर 2020 को जिरवाबाड़ी थाना परिसर में श्री महेंद्र मांझी, अंचलाधिकारी साहिबगंज से सत्यापित कराया जा सकता है ।
●मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत 28 से 29 दिसंबर 2020 मिर्जाचौकी थाना परिसर में श्री श्रीमान मरांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी मंडल से करा सकते हैं।
●बोरियो थाना अंतर्गत 28 एवं 30 दिसंबर 2020 को बोरियो थाना परिसर में श्री महेंद्र माजी अंचल अधिकारी बोरियों से करा सकतें हैं।
●तालझारी थाना अंतर्गत 28 एवं 30 दिसंबर 2020 को तालझारी थाना परिसर में श्री साइमन मरांडी अंचलाधिकारी तालझारी से करा सकतें हैं।
●तीनपहाड़ थाना अंतर्गत 28 एवं 30 दिसंबर को तीनपहाड़ थाना परिसर में श्री साइमन मरांडी अंचलाधिकारी तालझारी से करा सकतें हैं।
●राजमहल थाना अंतर्गत 28 दिसंबर 2020 को राजमहल थाना परिसर में श्रीमती सरोजिनी एनी तिर्की अंचलाधिकारी राजमहल से करा सकतें हैं।
●राधा नगर थाना अंतर्गत 28 एवं 30 दिसंबर 2020 को राधा नगर थाना परिसर में श्री राजेश एक्का अंचल अधिकारी उधवा से करा सकतें हैं।
●बरहरवा थाना अंतर्गत 28 एवं 30 दिसंबर 2020 को बढ़ावा थाना परिसर में श्री समीर अल्फ्रेड मुर्मू अंचल अधिकारी बरहरवा से करा सकतें हैं ।
●कोटलपोखर थाना अंतर्गत 28 एवं 30 दिसंबर 2020 को कोटलपोखर थाना परिसर में श्री कृष्ण मुरारी तिर्की कार्यपालक दंडाधिकारी राजमहल से करा सकतें हैं।
●रांगा थाना अंतर्गत 28 दिसंबर 2020 को रांगा थाना परिसर में श्री सुमन कुमार सौरव अंचलाधिकारी पतना से सत्यापन करा सकतें हैं।
●बरहेट थाना अंतर्गत 28 एवं 30 दिसंबर 2020 को ब्रेड थाना परिसर में श्री सोमनाथ बनर्जी अंचलाधिकारी बरहेट से शस्त्र सत्यापन करा सकतें हैं।

Most Popular

Recent Comments