जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला निर्वाचन शाखा के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य रूप से मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 की तैयारियों की जानकारी ली गई। उपायुक्त ने वर्तमान में सभी विधानसभा क्षेत्रों में जेंडर रेसियो को लेकर किये गए कार्यों छूटे हुए निबंधित महिला मतदाताओं का मतदाता सूची में निबंधन कराना सुनिश्चित कराना आदि की समीक्षा की साथ ही उपायुक्त ने बूथवार दिव्यांग मतदाताओं को भी चिह्नित करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने नए मतदाता का नाम जोड़ने को लेकर ज़िले को मिले लक्ष्य के अनुरूप संक्षिप्त पुरीक्षण कार्यक्रम को लेकर चलाए गए अभियान के तहत मतदाताओं द्वारा किये गए आवेदन की समीक्षा की एवं बचे हुए कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
नाम हटाने को लेकर किये गए आवेदनों के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि एक भी नया मतदाता, मतदाता सूची में नाम अंकित करवाने से वंचित नहीं हो इसे सुनिश्चित करें।
इस दौरान उन्होंने निर्वाचन कार्य को लेकर अन्य कई दिशा निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया की मतदाता सूची के विशेष पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के उपरांत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को किया जाएगा।
बैठक में उपायुक्त ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फार्म-6 मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए फार्म-7 व किसी प्रकार की कमी ठीक कराने के लिए फॉर्म-8 तथा उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान स्थल से दूसरे मतदान स्थल पर नाम स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 के लिए किए गए आवेदनों की जानकारी ली तथा ससमय कार्य पूरा करने का भी निर्देश दिया।
गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला में 16 नवंबर से मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इस दौरान सभी बीएलओ 1 जनवरी 2021 तक या इससे पहले 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का पंजीकरण, मतदाता सूची से त्रुटि दूर करने तथा किसी भी प्रकार की दावा व आपत्ति दर्ज करने जैसे कार्य कर रहे हैं। उपायुक्त ने इसी संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी से मतदान केंद्रों पर मौजूद बीएलओ के पुनर्निरीक्षण संबंधित कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली।समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से 28 व 29 नवंबर, पांच व छह दिसंबर को सभी बीएलओ मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर संबंधित व्यक्तियों से पत्र प्राप्त विवरणी की जानकारी ली।
इसी संबंध में बताया गया है कि जिले में डिजिटलाइजेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है एवं फील्ड वेरिफिकेशन के लिए बीएलओ असाइन भी कर दिया गया है