37.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeCorona Updatesस्पाइस जेट से रांची पहुंची कोरोना वैक्सीन, 16 जनवरी से टीकाकरण

स्पाइस जेट से रांची पहुंची कोरोना वैक्सीन, 16 जनवरी से टीकाकरण

रांची – झारखंड वासियों के लिए अच्छी खबर है. कोरोना वैक्सीन की पहली खेप राजधानी रांची पहुंच चुकी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट से पहली खेप में 16 हजार वायल टीके हैं. राज्य में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन होना है और फिलहाल 275 वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं. 129 केंद्रों से वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है.मालूम हो कि एक दिन पूर्व दिल्ली समेत देश के 13 शहरों तक वैक्सीन पहुंच चुकी है. झारखंड में पहली खेप में 16200 वायल टीके पहुंची है. एक वायल से दस लोगों को टीका दिया जाएगा. टीकाकरण के पहले दिन 129 केंद्रों पर 100-100 लोगों को टीका दिया जाएगा. 275 वैक्सीन सेंटर में एक स्टेट, तीन रीजनल, 24 जिले के अलावा 248 सीएचसी व पीएचसी को सेंटर बनाया गया है.रांची एयरपोर्ट पहुंचने के बाद फ्रीज वाले वाहनों से वैक्सीन को नामकुम स्थित स्टेट वैक्सीन सेंटर पहुंचाया गया. यहां से राज्य के विभिन्न सेंटर तक वैक्सीन भेजा जाएगा. वैक्सीनेशन वाले दिन दो टीकाकरण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े होंगे।

Most Popular

Recent Comments