उपायुक्त राम निवास यादव ने देर शाम कल से शुरू हो रहा है प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए बरहेट प्रखण्ड स्थित सीएचसी बरहेट का निरीक्षण किया एवं वहां की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रतीक्षा कक्ष, ऑब्जर्वेशन रूम, टीकाकरण रूम का जायज़ा लेते हुए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित कर्मियों से कहा की एंट्री एवं एग्जिट पॉइंट का विशेष ध्यान रखें एवं टीकाकरण होने के बाद ध्यान पूर्वक उनका एग्जिट टाइम एवं उनके आने के पश्चात एंट्री टाइम संबंधित रजिस्टर में अंकित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने एमओआईसी को निर्देश दिया कि टीकाकरण के दौरान आम दिनों में जैसे जांच एवं अन्य स्वास्थ्य प्रक्रियाएं चलती रहती हैं उन्हें वैसे ही चलाना सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा लाभार्थियों को प्रातः सूचित करें कि उनका टीकाकरण संबंधित स्थान पर होना है एवं माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन के पश्चात सुबह 10:30 से दोनों केंद्रों पर टीकाकरण प्रारंभ कर दें।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि दोनों केंद्रों पर टीकाकरण से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है एवं कल सुबह 10:30 बजे से टीकाकरण प्रारंभ कर दिया जाएगा इस दौरान दोनों केंद्रों की वेबकास्टिंग भी की जाएगी तथा सभी लाभार्थियों को एसएमएस द्वारा सूचना प्राप्त भी हो चुका है।
इस क्रम में सिविल सर्जन डी एन सिंह ने हमें बताया कि कल सदर अस्पताल साहिबगंज एवं सीएचसी बरहेट में प्रथम चरण के टीकाकरण में 100-100 लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जाएगा।