आज उपायुक्त राम निवास यादव की अद्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्यों के साथ स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में उपायुक्त के निर्देशन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा मेडिकल कर्मियों की बहाली के अंतर्गत नियुक्त कर्मियों का प्रखंडवार पदस्थापन किये जाने पर चर्चा की गयी।इस दौरान समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न सीएचसी, सदर अस्पताल, एचएससी में कार्यरत कर्मी, स्वीकृत पद, सृजित पद, वहां कार्यरत कर्मी, कार्यरत आउट सोर्स कर्मी की समीक्षा की गई।बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पदों के आधार पर किस नियुक्त कर्मी की बहाली की जाए इस संबंध में विचार विमर्श किया गया।इस दौरान ने उपायुक्त ने सिविल सर्जन से विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।