अनुमंडल पदाधिकारी, खूंटी श्री हेमंत सती की देखरेख में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर कचहरी मैदान, खूंटी में आज से तीन दिवसीय परेड रिहर्सल आरंभ हुआ। परेड रिहर्सल प्रातः 9.30 बजे से आरंभ हुआ, जो पूर्वाह्न 11.00 बजे तक चला। 23 जनवरी 2021 को परेड का सामान्य रिहर्सल किया जाएगा। 24 जनवरी को अंतिम रिहर्सल परेड होगा।पूर्वाभ्यास परेड में सीआरपीएफ – 1 प्लाटून, जिला पुलिस बल – 2 प्लाटून, बिरसा काॅलेज, खूंटी, उर्सुलाइन काॅनवेंट बालिका उच्च विद्यालय, खूंटी, लोयला उच्च विद्यालय, खूंटी, एसडीए मिशन स्कूल, खूंटी, डीएवी, खूंटी के छात्र-छात्राएं व डीएवी स्कूल एवं लोयला उच्च विद्यालय, खूंटी की बैंड पार्टी शामिल थीं।कोविड-19 के वर्तमान परिप्रक्ष्य में गृह मंत्रालय, भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा इसकी तैयारियां जिला मुख्यालय, खूंटी में शुरु कर दी गई है।