रामगढ़: 32 वें सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला समाहरणालय परिसर से उपायुक्त श्री संदीप सिंह एवं उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान उपायुक्त ने सभी जिले वासियों से दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाने सहित अन्य यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जागरूकता वाहन के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।**गौरतलब हो कि दिनांक 18 जनवरी 2021 से दिनांक 17 फरवरी 2021 तक की अवधि को रामगढ़ जिले में 32 वें सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान पूरे महीने जिला परिवहन कार्यालय द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जाना है।**उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता श्री जुगनू मिंज, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सौरभ प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी श्री विजय कुमार बेक, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा श्री विशाल कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रजनी रेजिना इंदवार, बिजनेस एनालिस्ट सड़क सुरक्षा रामगढ़ श्री उज्ज्वल कुमार, तकनीकी विशेषज्ञ सड़क सुरक्षा रामगढ़ श्री मनीष कुमार, जिला जनसंपर्क कार्यालय रामगढ़ से नीतीश कुमार पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।*