स्वच्छ भारत मिशन -ग्रामीण अंतर्गत सुरक्षित माहवारी प्रबन्धन विषय पर “चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो” अभियान के तहत आयोजित किए गए चित्रांकन प्रतियोगिता में राज्य स्तर से उच्च विद्यालय तीन पहाड़ प्रखंड-राजमहल के कक्षा 10 की छात्रा सानिया इरम ने द्वितीय पुरस्कार जीता है। बताते चलें कि दिनांक 28.05.2020 से 27.06.2020 तक चलाया गए चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत 4 तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी यथा निबन्ध कविता, स्लोगन एवं चित्रांकन जिसमे चित्रांकन की प्रतियोगिता में राज्य स्तर से सानिया इरम वर्ग-10 उच्च विद्यालय तीनपहाड़ प्रखण्ड -राजमहल की छात्रा को आज दिनांक 20 जनवरी 2021को राज्य स्तर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार के द्वारा द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मौके पर निदेशक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि मंडल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।