18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - विधिक सेवाएं-सह-सशक्तिकरण शिविर एवं राज्य स्तरीय कृषि मेला/प्रदर्शनी

साहिबगंज – विधिक सेवाएं-सह-सशक्तिकरण शिविर एवं राज्य स्तरीय कृषि मेला/प्रदर्शनी

आज पोखरिया स्थित टाउन हॉल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार साहिबगंज द्वारा विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, आरसेटी, जिला जनसंपर्क विभाग, श्रम विभाग, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण विभाग, ई गवर्नेंस, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग एवं अन्य विभागों का स्टॉल लगाया गया।■विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल :कार्यक्रम के दौरान इन विभागों में लोग लोगों ने योजना अंतर्गत जानकारी प्राप्त की एवं योग्यता के अनुसार आवेदन भी की है संबंधित विभागों द्वारा लोगों को जानकारी दी गई कि वह संबंधित डॉक्यूमेंट लेकर विभाग आ सकते हैं,। जिनका कार्यालय जिला स्तर पर एवं प्रखंड स्तर पर निहित है वहां योग्यता के अनुरूप आवेदन कर सकते हैं। जिसके अनुसार उन्हें संबंधित योजनाओं का लाभ निश्चित रूप से दिया जाएगा।इस दौरान जिला सत्र न्यायाधीश कौशल कुमार शुक्ला उपायुक्त रामनिवास यादव पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा,वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, डालसा के सचिव मनोरंजन कुमार एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों ने सभी स्थलों का भ्रमण किया एवं उनसे संबंधित विभाग की जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें आम नागरिकों को योजना से संबंधित पूरी पूरी जानकारी देने एवं उन्हें लाभान्वित करने का निर्देश दिया।■कृषि मेला का हुआ आयोजन :कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के द्वारा सहयोग से कृषि विभाग द्वारा कृषि मेला, कृषि प्रदर्शनी सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।कृषि मेला में विभिन्न ग्रामों से आए किसानों ने अपने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। जिसमें कद्दू,मूली,ब्रोकली आदि की उन्नत किस्म की खेती एवं उनके उन्नत उत्पादों के बारे में विस्तार से लोगों को बताया। यहां किसानों ने अपने उन्नत किस्म की सब्जियों की प्रदर्शनी लगाते हुए यह दिखाया कि किस प्रकार उन्होंने खेती में नए-नए प्रयोग कर ऐसी सब्जियां उगाई हैं। कृषि मेला में आई किसी को ने बताया कि कृषि विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें उन्नत बीज उन्नत खाद आदि उपलब्ध कराया गया था। साथ ही साथ कई किसानो का ऋण माफी योजना के तहत 50000 तक का ऋण माफ भी किया जा रहा है।कार्यक्रम में कृषि प्रदर्शनी सबसे आकर्षक रहा जहां लोगों ने उन्नत किस्म की सब्जियों साग एवं मशरूम को ख़ूब सराहाइसी क्रम में जिला सत्र न्यायाधीश उपायुक्त पुलिस अधीक्षक समेत सभी वरीय पदाधिकारियों ने भी कृषि मेला का भ्रमण किया एवं किसानों से बातचीत करते हुए उनसे ऐसी उन्नत किस्म की उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Most Popular

Recent Comments