आज मल्टीपर्पज हॉल, मुरहू में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। माननीय न्यायमूर्ति, डॉ एस. एन. पाठक, जज झारखंड उच्च न्यायालय की अध्यक्षता में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति डाॅ एस.एन पाठक, जज झारखंड उच्च न्यायालय सह प्रशासनिक न्यायाधीश, खूंटी न्यायमण्डल, वरिष्ठ अतिथि माननीय प्रधान जिला सह सत्र न्यायाधीश, उपायुक्त, श्री शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी व अन्य अथितियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। *महिला सशक्तिकरण के महत्ता को समझ इस दिशा में हो बेहतर कार्य–माननीय न्यायाधीश*================*खूंटी का प्राकृतिक सौंदर्य आकर्षण का केंद्र है–माननीय न्यायाधीश*================समारोह में मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति डाॅ एस.एन पाठक, जज झारखंड उच्च न्यायालय सह प्रशासनिक न्यायाधीश, खूंटी न्यायमण्डल द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि संविधान के तहत संविधान के प्रदत्त अधिकार जो हमारे बच्चों, हमारी महिलाओं, हमारे मूलवासी ट्राईबल व दिव्यांग जनों को दी गई है। उन्हीं अधिकारों के तहत आज उन्हें प्रोत्साहित किया जाने का प्रयास है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि सुरक्षा का अर्थ तभी सार्थक होगा जब हम अपने अधिकारों के प्रति सजग होंगे व अपने अधिकारों को समझकर उस दिशा में कार्य करने के लिए तत्पर रहेंगे।वर्तमान समय में हम सभी को संविधान के विषय में जानना महत्वपूर्ण है। विशेषकर महिलाओं व बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। इस दिशा में विद्यालयों में लीगल लिटरेसी क्लब के माध्यम से बच्चों को कानूनी साक्षरता दी जा रही है। साथ ही विद्यालयों में उपलब्ध कराए गए पुस्तकों के माध्यम से बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति शिक्षित किया जा रहा है। खूंटी के परिवेश में शिक्षा का अधिकार एक महत्वपूर्ण व गंभीर विषय है। अपने अधिकारों को समझकर उस दिशा में कार्य करते हुए निश्चय ही विकास के पथ पर अग्रसर होंगे। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि खूंटी जिले के सुदूरवर्ती गांव में विकास को गति मिल रही है। साथ ही प्रशासन व आम जनों के बीच एक बेहतर संबंध स्थापित हो पाया है। उन्होंने कहा कि खूंटी जिले का प्राकृतिक सौंदर्य सभी के लिये आकर्षण का केंद्र है। साथ ही उन्होंने खूंटी जिले में हो रहे विकास के विषय में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक पहुंच रहा है। इसमें प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है। साथ ही उन्होंने बताया कि गरीब एवं असहायों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई योजनायें चलाई जा रही है, लेकिन जागरूकता के अभाव में योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि जब गरीब एवं असहाय लोगों की आर्थिक उन्नति होगी तब ही देश उन्नति के मार्ग पर होगा। प्राधिकार का उदेश्य सिर्फ न्याय दिलाने तक सीमित नहीं रहा बल्कि वैसे सभी लोगों को न्याय दिलाना है जो अपने अधिकारों से वंचित हो रहे है। इसी क्रम में उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण पर विशेष प्रकाश डाला गया उन्होंने कहा कि महिलाओं में आत्मविश्वास जागृत हो इस दिशा में भी बेहतर कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के समय में अपने उत्थान के लिए सभी को सशक्त होने की आवश्यकता है। *मौके पर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री ललित प्रकाश चौबे द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि यह मंच लोगों को जागरूक एवं उत्प्रेरित करने का माध्यम है।* इस कार्यक्रम में झालसा द्वारा शुरू किये गए आठ योजनाएं (मानवता, कर्तव्य, श्रमेय वन्दते, तृप्ति, निरोगी भवः, आत्मनिर्भरता, चेतना एवं शक्ति) के विषय पर केन्द्रित विभागो की लाभकारी योजनाओं की सहायता लाभुको में वितरित की जा रही है।डालसा के माध्यम से लगातार सभी प्रखण्डों में लीगल लिट्रेसी कैम्प एवं लीगल एड क्लिनिक के माध्यम से बच्चों को कानून के मूल्यों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति शिक्षित कर उनके बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करना हमारी प्राथमिकता है। और आशा है कि इन कार्यों से सशक्तिकरण के उद्देश्यों को पूर्ण किया जा सके।*आमजन सशक्त व्यक्तित्व अपनाएं और उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ें– उपायुक्त*======================कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि जिले के सर्वांगीण विकास की दिशा में हर सम्भव कार्य किये जा रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों को विकास पथ पर अग्रसर किया जा रहा है। तथा आमजनों को अपने उत्थान व सुरक्षा के लिए उन्हें जागरूक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधानों के अनुसार जिले के जरूरतमन्दों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। आशा है कि इस दिशा में आमजन सशक्त व्यक्तित्व अपनाएंगे और उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खूंटी जिले में पर्यटन की सम्भवनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन का प्रयास है कि खूंटी में पर्यटन को बढ़ावा मिले व इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जा सके। कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, श्री हेमन्त सती द्वारा मुख्य अतिथि, वरिष्ठ अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। उन्होंने अपने स्वागत सम्भाषण में कहा कि खूंटी जिले के लिए ये गौरव के क्षण है। इस समारोह में दूर- दराज के क्षेत्रों से आये लाभुकों को लाभान्वित किया जाना है। इस आयोजन का लक्ष्य आपके सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर रूप प्रदान करना है। *शिविर में माननीय न्यायाधीश के कर कमलों से लाभुकों के बीच विभिन्न परिसंपतियों का वितरण किया गया।*=================*खूंटी में कृषि, समाज कल्याण व मनरेगा समेत सभी अलग-अलग योजनाओं की परिसंपत्तियों का लाभुकों के बीच वितरण किया गया*==================इस दौरान विभिन्न विभागों यथा ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कौशल विकास विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, मनरेगा एवं अन्य सरकारी विभागों की लाभकारी योजनाओं की सहायता लाभुकों में वितरित की गई। साथ ही विविध परिसंपतियों का वृहद वितरण किया गया। कार्यक्रम में कुल 25768157.14 की परिसंपत्तियों का वितरण कुल 2,650 लाभुकों के बीच किया गया। इसमें समाज कल्याण विभाग से संबंधित योजना जैसे कन्यादान, व्हीलचेयर आदि, आपूर्ति विभाग के ग्रीन राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा से संबंधित वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन इत्यादि, श्रम विभाग से संबंधित लाभ, ग्रामीण विकास विभाग तथा मनरेगा के तहत जॉब कार्ड का वितरण, व जे.एस. एल.पी.एस के जोहार परियोजना के तहत एडवांस हार्वेस्टिंग मार्केटिंग फिशरी किट, उच्च मूल्य कृषि एवं लाह की खेती हेतु सहायता राशि की चेक व अन्य लाभों का वितरण किया गया। इसी कड़ी में मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों द्वारा सभी विभाग द्वारा अपनी योजनाओं के लाभ को वितरित करने के लिए लगाएं गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला पंचायती राज, कौशल विकास विभाग, श्रम विभाग व अन्य विभाग शामिल थे।कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक, श्री आशुतोष शेखर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। उन्होंने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को धन्यवाद किया। साथ ही समारोह को भव्य रूप से सम्पन्न कराने हेतु सभी पदाधिकारी व जिला विधिक प्राधिकार की समस्त टीम का धन्यवाद ज्ञापन किया।उक्त कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा रजिस्ट्रार, श्री रवि प्रकाश तिवारी, DLSA, सचिव श्रीमती निताशा बारला, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, श्री प्रदीप भगत व अन्य आतिथि उपस्थित थे। इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार, खूंटी के सौजन्य से खूंटी जिले के सभी प्रखण्डो (खूंटी, कर्रा, मुरहू, अड़की, तोरपा, रनिया) में सम्बंधित विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविरों का आयोजन किया गया। साथ ही शिविर के माध्यम से सम्बंधित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में आमजनों को जागरूक किया गया।