आज 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान का अंतिम पड़ाव रन फ़ॉर सेफ्टी के साथ संपन्न हुआ।रन फॉर सेफ्टी का सुभारम्भ उपायुक्त राम निवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। रन फ़ॉर सेफ्टी पुलिस लाइन से समाहरणालय व पुनः पुलिस लाइन में समापन हुआ। जिसमें साहिबगंज महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं डे बोर्डिंग खेल प्रशिक्षण केंद्र साहिबगंज के छात्र एवं अन्य लोग सम्मिलित हुए।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले वीर सपूतों के दूसरे पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। इस क्रम में उपायुक्त राम निवास यादव ने कहा की आतंकी हमले में शहीद वीर सपूतों की शहादत का देश सदैव ऋणी रहेगा।इस दौरान पुलिस लाइन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा सड़क सुरक्षा माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्था एवं नागरिक को सम्मानित भी किया गया।रन फ़ॉर सेफ्टी में बालक में बिपिन कुमार प्रथम, दूसरे स्थान पर बिरेन मंड़ल तथा तीसरे स्थान पर सुजीत कुमार रहे। वहीं बालिका में प्रथम पिंकी कुमारी, दूसरे स्थान पर क्रांति कुमारी व तीसरे स्थान पर खुशी कुमारी ने बाजी मारी।रेंट फॉर सेफ्टी दौड़ में इन प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक पुलिस उपाधीक्षक जिला परिवहन पदाधिकारी के हाथों पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र भी दिया।