रामगढ़: लॉकडाउन ई पाठशाला के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं छात्र-छात्राओं एवं कोर टीम के सदस्यों को सम्मानित करने के उदेश्य से सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।मौके पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जब सारी गतिविधियां प्रभावित हो गई थी, उस वक्त बच्चों को घर बैठे शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लॉकडाउन ई पाठशाला का यूट्यूब चैनल शुरू किया गया, इसके माध्यम से ना सिर्फ घर बैठे बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई गई बल्कि बच्चों के अभिभावकों को भी इससे जोड़ा गया। लॉकडाउन ई पाठशाला की सफलता के पीछे अनेक शिक्षकों तथा अन्य लोगों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है इसलिए ही आज यहां इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है, आप सभी इसी तरह लॉकडाउन ई पाठशाला को और भी सफल बनाने में अपना योगदान देते रहें।इस दौरान उपायुक्त ने लॉकडाउन ई पाठशाला को और सफल बनाने के उद्देश्य से ई लाइब्रेरी की शुरुआत की। जिला प्रशासन द्वारा एक क्यूआर कोड तथा पढ़ाई सामग्रियों से संबंधित लिंक तैयार किए गए हैं जिनका विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। कोई भी विद्यार्थी क्यूआर कोड को स्कैन कर अथवा लिंक पर क्लिक कर पढ़ाई सामग्री देख सकता है अथवा डाउनलोड कर सकता है।लोक डाउन ई पाठशाला के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कोर टीम के 7 सदस्य, 6 शिक्षकों, टीचर्स डायरी कार्यक्रम के तहत 3 शिक्षकों, स्टूडेंट कॉर्नर के तहत 5 विद्यार्थियों एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 14 विद्यार्थियों को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह एवं उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा के द्वारा सम्मानित किया गया।इस दौरान उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एडीपीओ, एपीओ, अन्य पदाधिकारियों, कर्मियों सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।