38.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - ज़िले में कालाजार उन्मूलन हेतू आईआरएस छिड़काव का हुआ शुभारंभ

साहिबगंज – ज़िले में कालाजार उन्मूलन हेतू आईआरएस छिड़काव का हुआ शुभारंभ

जिले में कालाजार उन्मूलन हेतु चलाए जाने वाले आईआरएस छिड़काव के प्रथम राउंड की शुरुआत आज उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने तालझारी प्रखण्ड के अम्बाडीहा पंचायत से की।मौके पर उन्होंने गांव में फीता काटकर आईआरएस छिड़काव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की एवं घर-घर जाकर ग्रामीणों को प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि यह आईआरएस छिड़काव कालाजार उन्मूलन के लिए है। जिससे न सिर्फ जिले में कालाजार का सफाया हो सकेगा बल्कि आप सभी स्वस्थ्य एवं सुरक्षित भी रहेंगे।उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आईआरएस छिड़काव के लिए छिड़काव कर्मियों का पूरा सहयोग करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें कि वह छिड़काव में सहयोग करें। उन्होंने गांव के मुखिया एवं प्रधान से अनुरोध किया कि वह ग्रामीणों को कालाजार से संबंधित जानकारी दें एवं इस आईआरएस छिड़काव को सफल बनाने के लिए अपना भी सहयोग दें। जिससे ग्रामीण जागरूक हो सके एवं आईआरएस छिड़काव में अपना सहयोग कराते हुए वैसे जगह जहां कालाजार वाहक मक्खी का प्रकोप हो सकता है वहां निश्चित छिड़काव कराएं।

Most Popular

Recent Comments