26.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

साहिबगंज – बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान आंगनबाड़ी सेविका, सहिया की कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित समीक्षा की गई। जिसमें बताया गया जिले में अब तक फ्रंटलाइन कर्मियों में 1830 आंगनवाड़ी वर्कर्स का टीकाकरण किया गया है।इसी क्रम में समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त श्री बरदियार ने 17 फरवरी तक महिला पर्यवेक्षिकओं एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहिया का टीकाकरण पूर्ण करना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि जिले को प्राप्त 27060 लक्ष्य के विरुद्ध 26481 लाभुकों को लाभ दिया जा चुका है तथा जिले में 97.86 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो चुकी है। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2020-21 में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की समीक्षा करते हुए पाया गया कि जिले में 63.62 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हुई है एवं उप विकास आयुक्त ने शेष लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 के मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से संबंधित समीक्षा की गई। जिसमें उन्होंने स्वीकृत आवेदनों की संख्या शेष बचे लक्ष्य परियोजना स्तर पर प्राप्त आवेदन की संख्या आदि की समीक्षा करते हुए बचे हुए 86 लाभुकों को जल्द से जल्द लाभ देने का निर्देश दिया। इस दौरान बताया गया कि इस योजना अंतर्गत 310 लाभुकों को लाभ भी दिया जा चुका है।इसके अलावा बैठक में आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर की वर्तमान स्थिति आंगनबाड़ी सेविका सहिया के मानदेय एवं अतिरिक्त मानदेय के भुगतान की स्थिति। वित्तीय वर्ष 2020 21 में पोषण आहार कार्यक्रम के अंतर्गत आवंटन एवं व्यय की स्थिति आदि की समीक्षा भी की गई।

Most Popular

Recent Comments