12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - विकास की गति में बढ़ रहे खूंटी प्रखण्ड के सुदूरवर्ती...

खूंटी – विकास की गति में बढ़ रहे खूंटी प्रखण्ड के सुदूरवर्ती ग्रामीण

खूंटी प्रखण्ड के लोग अब मुख्यधारा से जुड़ने हेतु जागरूक कदम बढ़ा रहे हैं। आज प्रखण्ड कार्यालय, खूंटी में सुदूर हाबुइडीह व बोंगामाद ग्राम के कुल 53 ग्रामीणों को मुख्यधारा में जोड़ा गया है। ग्रामीणों ने आधारकार्ड, मतदाता पहचान पत्र एवं राशन कार्ड वापस लेने के लिए ग्रामसभा के माध्यम से आवेदन किया। इसके तहत आज प्रखण्ड कार्यालय, खूंटी में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह खूंटी प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारी, श्री प्रेमतोष चौबे एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, श्रीमती सविता सिंह द्वारा कुल 53 लोगों को कागज़ात वापस किये गए। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने व जागरूक दृष्टिकोण अपनाने की अपील की गई। *मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने के क्रम में कहा कि ग्रामीण की समस्याओं का निराकरण करने व उनसे निरन्तर सम्पर्क बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन प्रयासरत है।* जिला व प्रखण्ड के अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर बेहतर सम्बन्ध स्थापित करने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब सभी को सामूहिक प्रयासों के साथ दिग्भ्रमित विचारधारा का त्याग करते हुए आगे बढ़ना है। *इसी क्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को प्रेरित किया।* जिला प्रशासन लगातार प्रयत्नशील रहते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधि व बुद्धिजीवियों से संवाद कायम रखते हुए उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के सभी सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने स्तर से भी लोगों को जागरूक करें। सुदूरवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों को सामुहिक रूप से कदम बढ़ाये ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सहज रूप से मिल सके।

Most Popular

Recent Comments