भारतीय बैंकिग व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समय-समय पर उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं की लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित रहता है। इसी के अंतर्गत बैंक द्वारा दुर्घटना बीमा योजना भी चलाई जा रही है। इसी कड़ी में स्टेट बैंक तीनपहाड़ साहिबगंज शाखा द्वारा एक उपभोक्ता के मृत हो जाने पर उसके परिवार को 20 लाख रुपए की बीमा राशि नामित के खाते में जमा की गई।इसी क्रम में आज उस उपायुक्त रामनिवास यादव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत लखी देवी को ₹20,00,000 का चेक प्रदान किया।तीन पहाड़ एसबीआई शाखा के शाखा प्रबंधक मनोरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम चंडी पुर थाना तीन पहाड़ के निवासी आस्तिक घोष कि मृत्यु बाइक दुर्घटना के कारण 12 मार्च 2020 को हुई थी। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय आस्तिक घोष ने व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा करवा रखा था। जिसके कारण आज नामित लखी देवी स्वर्गीय कि माता को 20 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की गई है।इस संबंध में उपायुक्त रामनिवास यादव ने आम जनता से अपील की है कि सभी लोग निश्चित रूप से व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना करवाएं।उन्होंने लोगों से कहा है कि जिन्होंने अभी तक अपना दुर्घटना बीमा नहीं कराया है वह शीघ्र अतिशीघ्र बीमा योजना का लाभ उठाए। जिसमें एक वर्ष के 100 रुपये बीमा पर 2 लाख रुपये, 500 रुपए बीमा पर 10 लाख, और 1 हजार रुपए जमा करने पर 20 लाख रुपए मिलने की व्यवस्था है। साथ ही उन्होंने कहा यदि किसी उपभोक्ता को जानकारी प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तो वह उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर विस्तार के साथ योजना के बारे में समझ सकता है।★दुर्घटना बीमा क्यूं है ज़रुरी…..। जिससे दुर्घटना होने की स्थिति में नामित व्यक्ति को बीमा धारक की मृत्यु होने के कारण क्षतिपूर्ति हो सके। उपायुक्त ने कहा कि इसके अलावा यह व्यक्ति और उसके परिवार को, दुर्घटना के कारण बीमा धारक के अस्थायी रूप से विकलांग हो जाने की स्थिति में भी एक वित्तीय स्थिरता प्रदान करती है।