रामगढ़: बुधवार को उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में कोरोना टीकाकरण के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की।समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व सिविल सर्जन रामगढ़ से रामगढ़ जिले के अलग-अलग कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर अब तक स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर, 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति जो कि किसी बीमारी से ग्रसित हैं के टीकाकरण के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने रामगढ़ जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों के लिए टीकाकरण केंद्रों को चिन्हित करते हुए प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का कोरोना टीकाकरण कराने का निर्देश दिया।समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने प्रतिदिन हो रहे कोरोना टीकाकरण कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन नियमित रूप से सरकारी पोर्टल पर अपलोड कराने का भी निर्देश दिया।समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को जिले के विभिन्न अंचलों के अंचल अधिकारियों तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों का कोरोना का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया।इस दौरान उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से अब तक रामगढ़ जिले के अलग-अलग आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यरत आंगनवाड़ी सेवकाओं एवं सहायिकाओं के कोरोना टीकाकरण के तहत हुए कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्हें जल्द से जल्द सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं का टीकाकरण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन को प्रचार वाहनों, पोस्टर, बैनर इत्यादि के माध्यम से रामगढ़ जिले वासियों को कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया एवं टीकाकरण से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।इसके साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन को नियमित रूप से शिविरों का आयोजन करते हुए कोरोना टीकाकरण का कार्य कराने का निर्देश दिया।