आज उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में कारा सुरक्षा एवं कारा व्यवस्था आंतरिक मामले संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपायुक्त ने मंडल कारा साहिबगंज एवं उपकारा राजमहल के आंतरिक व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उपकारा साहिबगंज की समीक्षा करते हुए सिक्योरिटी ऑडिट की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने साहिबगंज उपकारा के चार दीवारी के चारों तरफ झाड़ी साफ करने का निर्देश दिया। इस दौरान बताया गया कि साहिबगंज उपकारा में प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है। उपायुक्त ने कहा उपकारा में लाइटिंग करने से पूर्व लोकेशन एवं पोजीशन चिन्हित कर ले एवं जहां आवश्यकता है वहां लाइट लगाएं। बैठक में वाच टावर की समीक्षा करते हुए चारदीवारी के बाहर पेट्रोलिंग एवं यहां प्रतिनियुक्त पुलिस बल की समीक्षा की गई। इसी कड़ी में उपायुक्त ने सभी सीसीटीवी कैमरे कि सुचारू रूप से चलने की जानकारी भी ली।बैठक के दौरान उपायुक्त ने ताजमहल उपकारा ऑडिट रिपोर्ट से संबंधित समीक्षा करते हुए वहां की व्यवस्थाओं के सुरक्षा तथा व्यवस्थाओं कि जानकारी ली एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।इस क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन अरविंद कुमार से उपकारा में कैदियों कि स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने साहिबगंज एवं राजमहल उपकारा में कैदियों के स्वास्थ्य जांच एवं डॉक्टर्स के प्रतिनियुक्ति से संबंधित समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।बैठक के पश्चात उपायुक्त समेत पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद,कार्यपालक दंडाधिकारी साहिबगंज संजय कुमार अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल हरिवंश पंडित ने साहिबगंज मंडल कारा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस दौरान उपायुक्त ने मुख्य द्वार से लेकर चार दिवारी आंतरिक व्यवस्था, वाच टावर एवं वाच टावर में प्रतिनियुक्त पुलिस बल आदि का जायजा लेते हुए संबंधित दिशा निर्देश दिए।