14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक

साहिबगंज – कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।■हर पंचायत में लगेगा कोविड-19 टीकाकरण हेतु विशेष कैम्प।उक्त बैठक में उपायुक्त ने कोविड-19 वैक्सिनेशन की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।बैठक में बताया गया कि 20, 21, 23, 24, 26 एवं 27 मार्च को साहिबगंज जिले के हर एक पंचायत में कोविड-19 टीकाकरण हेतु विशेष कैंप लगाया जाएगा।इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड वार सभी एमओआईसी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से पंचायतों में होने वाले टीकाकरण से संबंधित माइक्रो प्लान पर विचार विमर्श किया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड प्रसार चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ संबंध में स्थापित कर सभी आवश्यक गतिविधियों के लिए मिलकर प्लान पर कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 20 मार्च से शुरू होने वाले 6 दिनों के विशेष टीकाकरण अभियान को सघन बनाएं एवं इसमें एमएनएम,सहिया, सेविका आदि की भूमिका सुनिश्चित कराते हुए पंचायत स्तर पर पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केंद्र, सभी सीएससी, सभी पीएचसी, अस्पतालों स्वास्थ्य केंद्रों इन जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाए। साथ ही सभी केंद्रों पर 60 वर्ष से ऊपर कि सभी बुजुर्गों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका,सहिया आदि की टीम द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को प्रेरित कर पंचायत भवन लाना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह जिले के सभी विद्यालयों के शिक्षकों से यह सुनिश्चित कराएं कि वह 60 वर्ष के ऊपर सभी अभिभावकों को पंचायत भवन आने के लिए तथा कोविड-19 करण कराने हेतु प्रेरित करें।बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में टीकाकरण की प्रगति को और बेहतर करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि जिले में सभी सेंटर्स पर टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से संचालित किया जा रहा है। अब टीकाकरण केंद्र को बढ़ाया जा रहा है ताकि अधिकाधिक संख्या में लाभुकों को टीकाकरण से अच्छादित किया जाय। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि टीकाकरण कार्य में सेशन साइट्स एवं मैन पावर को बढ़ाएं एवं प्रगति सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने खासकर 45 से 59 वर्ष के वैसे लाभुक जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें अधिकाधिक संख्या में टीकाकरण से अच्छादित करने का आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्य में तेजी लाएं तथा निर्धारित लक्ष्य को हासिल करें। टीकाकरण कार्य में JSLPS से जुड़ी सभी सक्रिय महिलाओं का सहयोग लें। तथा उनकी सहायता से लाभुकों को टीकाकरण का स्थान, समय और ले जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी एक-दो दिन पूर्व ही जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि लाभुकों को सही जानकारी दिया जा सकें एवं टीकाकरण स्थल पर उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए उन्हें टीकाकरण से अच्छादित किया जाय। साथ ही टीकाकरण से संबंधित कार्यों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का भी सहयोग लें तथा अधिकाधिक संख्या में लाभुकों को टीकाकरण से लाभान्वित करें। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी टीकाकरण स्थल, सदर अस्पताल एवं ग्रामीण स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या पंचायत भवनों में कोविड-19 का टीका नि:शुल्क है। ■गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को ऑन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन की सुविधा…वहीं, 45 से 59 वर्ष के वैसे लोगों को टीका लगाया जा रहा है, जो गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप सहित अन्य बीमारी से ग्रसित हैं। सभी टीकाकरण स्थल पर 60 वर्ष से ऊपर के लोग सीधे टीकाकरण केंद्र पर आकर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। वे इसके कुछ देर बाद टीका ले सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड या बैंक पासबुक या वोटर आईडी कार्ड और मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा। वही 45 से 59 वर्ष के बीच के लोग भी किसी भी केंद्र में जाकर तत्काल सेवा के तहत रजिस्ट्रेशन करवा कर टीका ले सकते हैं। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि सभी एमओआईसी 45 से 59 वर्ष की आयु के वैसे लोग जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उन्हें मेडिकल प्रिसक्रिप्शन के आधार पर भी टीकाकरण करते हुए शत प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे।इसके अलावा बैठक में उपायुक्त ने कोल्ड चैन हैंडलर की समीक्षा की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वह अपने कार्यालय में अपने कर्मियों को मास्क लगाने के प्रति प्रेरित करें एवं मास्क का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने पुलिस होमगार्ड प्रधान एवं मुखिया की पूर्ण टीकाकरण को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।साथ ही समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी एमओआईसी से सरकार द्वारा मुफ्त में वितरित करने वाली दवाओं की सूची का रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया। इस दौरान उन्होंने कहा वैसी दवाई जो मुफ्त में वितरित हो चुकी है उनकी स्थिति एवं कौन सी दवा अभी तक बची हुई है उनकी स्थिति की रिपोर्ट अभिलंब उपलब्ध कराएं।

Most Popular

Recent Comments