कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निबटने के लिए झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गई है, ऐसे में जिला स्तर पर उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार कार्ययोजना बनायी गयी है, जिसके तहत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के अलावा सीएचसी स्तर पर चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। बच्चों को उनके शहर व घर के नजदीक इलाज मिल सके, इसके लिए ‘तीसरी लहर-तैयारी, योजना और रोकथाम’ को केंद्रित करते हुए तैयारी की जा रही है।तीसरी लहर में संक्रमण का स्तर कम हो एवं या कम लोगों में फैले इसे सुनिश्चित कराने के लिए आज से डॉक्टर, नर्स व पारा मेडिकल स्टाफ को आइसीयू में इलाज के लायक विभिन्न तकनीकी एवं अन्य विधियों की जानकारी हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है।तीसरी लहर की तैयारी के क्रम में जिला मेडिकल ऑफिसर, एएनएम, सीएचओ, और एमपीडब्लू सहित तीन बैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 जुलाई 2021 से 7 जुलाई 2021 तक सदर अस्पताल साहिबगंज में शुरू किया जा रहा है।इसकी शरुवात करते हुए आज आईसीयू प्रबंधन, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन थेरेपी के लिए मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित किया गया।ज्ञात हो इन सभी मास्टर ट्रेनर को राज्य कार्यालय रांची से प्रशिक्षित किया गया है।मास्टर ट्रेनर ने विभिन्न मेडिकल स्टाफ को वेंटिलेटर की जानकारी देते हुए वेंटिलेटर में लगे उपकरणों उसके प्रबंधन एवं वेंटिलेटर की तकनीकी कार्य विधि से अवगत कराया।प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सा कर्मियों को बताया गया कि चिकित्सा मांग होने या एंबुलेंस के इंतजार के समय आपात स्थिति में किस प्रकार ऑक्सीजन थेरेपी का उपयोग किया जा सकता है।इस दौरान डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्मिकों को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर का इस्तेमाल, वेंटिलेटर संचालन की बारीकियों से भी रूबरू करवाया गया।